खुशखबरी, आ गई है सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जल्दी खरीदे… 

Gold-Silver Price

Gold-Silver Price : कल यानी कि मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को सोना-चांदी के भाव में नाममात्र की गिरावट दर्ज की गई है. मालूम हो कि मंगलवार को जब सुबह मार्केट खुली तो सोने की क़ीमत में 87 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, दूसरी ओर चांदी की क़ीमत में भी 576 रुपये की कमी आई है. मालूम हो कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, मंगलवार को ₹ 68713 प्रति दस ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट रहा. 

वहीं अगर बात सोमवार की जाए तो सोमवार को सोना 68800 रुपये पर बंद हुआ था. मालूम हो कि मंगलवार को चांदी की कीमत में भी 576 रुपये की गिरावट देखी गई है. एक किलोग्राम 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 81616 रुपये दर्ज किया गया है. मालूम हो कि सोना खरीदने के पहले सोने की शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. गौरतलब हो कि सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है और 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध कहा जाता है. 

मालूम हो कि गोल्ड सिल्वर प्राइस मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए 8955664433  पर मिस्ड कॉल करने के कुछ ही देर के बाद ही SMS के जरिए रेट पता चल जाएगा. मालूम हो कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) प्रति दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस में आए उतार चढ़ाव की सटीक जानकारी देता है. वैसे गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं समय ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होता है.