क्रिकेट

India Vs England Match : राजकोट टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में 434 रनों से जीत हासिल की है. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम बेबस नजर आई. इंग्लैंड की टीम चौथे दिन (18 फरवरी) के आखिरी सत्र में 122 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.

Source : Aaj Tak Instagram

टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसकी सबसे बड़ी जीत दिसंबर 2021 में हासिल की थी. तब भारत ने न्यूजीलैंड को वानखेड़े टेस्ट मैच में 372 रनों से हराया था. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 33 रन मार्क वुड ने बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं कुलदीप यादव को भी दो विकेट हासिल हुआ.

See also  Rohit Sharma Statement : तीसरा टेस्ट जीतने के बाद जानिए क्या कहा रोहित शर्मा ने बोले, उन्होंने हमें काफी प्रेशर में रखा