Thursday, September 19, 2024
शिक्षा और नौकरी

Requirement of Government Job : BSF से आई सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल सहित 1526 पदों के लिए बहाली, सैलरी मिलेगी 92 हजार से भी ज्यादा… 

वेकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आ रही है क्योंकि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। मालूम हो कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के लिए योग्य उम्मीदवार इसके वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

मालूम हो कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के लिए सीआरपीएफ ने करीब 303 पदों और बीएसएफ के 319 पद वहीं आईटीबीपी के 219 पदों के लिए वहीं सीआईएसएफ के 642 पद तथा एसएसबी के 08 पद और असम राइफल्स के 35 पदों के लिए रिक्तियों को निकाला है कुल मिलाकर 1526 पदों के लिए रिक्ति निकाली गई है। मालूम हो कि इन सभी पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए लगभग 12वीं पास माँगा गया है। हालांकि स्टेनोग्राफर के लिए स्किल होना जरूरी हैं। 

See also  Army Agniveer Bharti 2024 : आगामी 24 जून से हो जाए तैयार शुरू हो रहीं हैं यूपी में अग्निवीर सेना भर्ती... 

वहीं न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं सिलेक्शन प्रोसेस में शारीरिक परीक्षण और कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) और स्किल टेस्ट फिर अंतिम में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। 

कोबरा-करैत भूल जाइए, यह है दुनिया का सबसे जहरीला सांप, इसका काटा पानी भी नहीं मांगता Krait Snake facts : King Cobra नहीं बिस्तर पर चढ़कर डंसता है ये सांप Sona Dey के MMS वीडियो पर 7 चौंकाने वाले तथ्य जो आपको जानने चाहिए India’s Cheapest Smartphone Market : देश का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट, जहां थोक के भाव मिलता है हर डिवाइस Bollywood Actress Face Nepotism : नेपोटिज्म का किया सामना, हाथ से निकलीं कई बड़ी फिल्में, फिर भी नहीं मानी हार