Tuesday, October 22, 2024
bsf sub inspector job
शिक्षा और नौकरी

Requirement of Government Job : BSF से आई सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल सहित 1526 पदों के लिए बहाली, सैलरी मिलेगी 92 हजार से भी ज्यादा… 

वेकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आ रही है क्योंकि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। मालूम हो कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के लिए योग्य उम्मीदवार इसके वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

मालूम हो कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के लिए सीआरपीएफ ने करीब 303 पदों और बीएसएफ के 319 पद वहीं आईटीबीपी के 219 पदों के लिए वहीं सीआईएसएफ के 642 पद तथा एसएसबी के 08 पद और असम राइफल्स के 35 पदों के लिए रिक्तियों को निकाला है कुल मिलाकर 1526 पदों के लिए रिक्ति निकाली गई है। मालूम हो कि इन सभी पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए लगभग 12वीं पास माँगा गया है। हालांकि स्टेनोग्राफर के लिए स्किल होना जरूरी हैं। 

See also  UP Board Topper Prachi Nigam Makeover : लुक्स के कारण यूपी टॉपर हुई थी ट्रोल, अब करवाया है ऐसा 'मेकओवर' कि लोग हो रहे हैं पागल... 

वहीं न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं सिलेक्शन प्रोसेस में शारीरिक परीक्षण और कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) और स्किल टेस्ट फिर अंतिम में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। 

श्वेता तिवारी ने दुबई में धूमधाम से मनाया 44वां बर्थडे, तस्वीर देख बेटी पलक बोलीं- मेरा स्टाइल कॉपी किया Srishty Rode Birthday : मोनॉकनी में सृष्टि रोड़े ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, सनग्लासेज पहन फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर Shalini Pandey Birthday : साउथ एक्ट्रेस शालिनी के लेटेस्ट लुक ने इंटरनेट पर मचाया बवाल Ridhi Dogra : 39 की उम्र में 29 की लगती है ये एक्ट्रेस, फिट रहने के लिए रोज करती हैं ये .. Kareena Kapoor का दिखा ग्लैमरस अवतार : ब्लैक गाउन, माथे पर काली बिंदी में लूटी महफिल