Thursday, September 19, 2024
धार्मिकराजनीतिविडियोज़

अब राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान का शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने किया समर्थन, वायरल हुआ वीडियो… 

Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati : इन दिनों सोशल मीडिया पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मालूम हो कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान का शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने समर्थन किया है. दरअसल संसद के विशेष सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर अपना बयान दिया था. जिसके बाद भाजपा सहित हिंदू संगठन सहित ने कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था. वायरल वीडियो

मालूम हो कि कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी के दिए इस बयान के बाद सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर धर्मगुरु तक सभी उन पर हमलावर हो गए हैं. वहीं हिंदू वाले बयान पर राहुल गांधी की हो रही जमकर आलोचना के बीच अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कांग्रेस सांसद का समर्थन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के इस वायरल वीडियो को कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया है, जिसमें शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता हैं कि वो कह रहे हैं कि उन्होंने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना जिसमें राहुल गांधी साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है. वायरल वीडियो

हिंदू धर्म के विपरीत राहुल गांधी कहीं भी बात नहीं कर रहे हैं. आगे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा किसी के भी आधे-अधूरे वक्तव्य को फैलाना जघन्य अपराध है. ऐसा करने वाले को दंड मिलना ही चाहिए. दरअसल 01 जुलाई को लोकसभा में संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि, वो लोग अपने आप को हिंदू मानते हैं वही 24 घंटे हिंसा और नफरत करते रहते हैं. ऐसे लोग हिंदू हो ही नहीं सकते क्योंकि हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए. वायरल वीडियो