7 महीने से जिस खिलाड़ी पर उठ रहे थे सवाल, उसने कहा था कि ‘एक दिन फिर चमकूंगा’ और फिर कर दिया कमाल… 

T20 World Cup

T20 World Cup : आखिर वो बहुप्रतीक्षित पल आ ही गया जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को लम्बे अर्से से था. टी20 विश्व कप का खिताब दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर भारत ने अपने नाम कर लिया है. मालूम हो कि इंडियन क्रिकेट टीम के फाइनल मैच में सितारे बुलंद दिखाई दिए. टीम इंडिया का हर खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहा था और अपना शानदार प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन सब में से एक खिलाड़ी जो तकरीबन 7 महीने से लगातर अनेक तरह के क्राइसिस झेल रहा था उसने तो सबसे ज्यादा कमाल कर दिया है. 

मालूम हो कि इस खिलाड़ी पर पिछले 7 महीने से हर तरीके से सवाल उठाया जा रहा था. यहां तक कि IPL में ऑडियंस तक इस खिलाड़ी को बुली कर रही थी. उसने आखिर अपने दम दिखातहां हुए सबकी बोलती बंद कर ही दी है. यहां बात हो रही हैं भारत के दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की. मालूम हो कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से भारतीय क्रिकेट टीम चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे. 

वहीं यह झटका हार्दिक पांड्या को तब लगा था जब भारत सेमीफाइनल की तैयारी कर रहा था. मालूम हो कि  पुणे में खेले गए मुकाबले के दौरान हार्दिक गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद लगातर हार्दिक पांड्या अपने फॉर्म के लिए जुझ रहे थे. उनके लिए IPL भी कुछ खास नहीं रहा था. मालूम हो कि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पूरे सीजन में काफी खराब रहा. गौरतलब हो कि पूरे सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों सौंपी गई थी. लेकिन मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैन्स को ये कुछ खास पसंद नहीं आया और मैदान में ही हार्दीक पांड्या को मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैंस बुली करने लगे. 

See also  IPL 2024: 'सीएसके एमएस धोनी से आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं थी', कोच फ्लेमिंग की टिप्पणी

यहां तक कि दर्शकों के गुस्से के कारण हुए बवाल के कारण हार्दिक को IPL सीजन में एक मैच के लिए बैन भी किया गया. बीते दिनों पांड्या की निजी जिंदगी भी पत्नि नताशा के साथ तलाक की खबरों के कारण काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई रहीं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में के दौरान, पांड्या ने अपने हरफनमौला कौशल का प्रदर्शन करते हुए बल्ले से 144 रन बनाने के साथ ही अपनी गेंदबाजी से 11 विकेट भी लिए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में महज 20 रन देकर तीन विकेट लेकर भारत की सात रन की रोमांचक जीत में अहम भूमिका भी हार्दिक ने निभाई.