Thursday, September 19, 2024
क्रिकेट

टीम इंडिया ने जो सम्मान पाया, वो आजतक किसी प्रधानमंत्री को भी नहीं हुआ हासिल… 

Team India Victory Parade : टीम इंडिया टी20 क्रिकेट विश्वकप जीतकर स्वदेश लौटी तो उनका अपने देश में भव्य स्वागत हुआ. मालूम हो कि जैसे ही टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची वैसे ही टीम इंडिया के विमान का पानी की बौछारों से स्वागत (water cannon salute) किया गया. गौरतलब हो कि आज तक के इतिहास में ऐसा पहली दफा हुआ है जब भारत में किसी टीम का पानी की बौछारों से स्वागत किया गया हो. वायरल वीडियो

मालूम हो कि अभी तक ये परंपरा सिर्फ नए विमानों का स्वागत करने या फिर किसी नए एयरपोर्ट पर पहली विमान सेवा के लिए होती थी. हालांकि कुछ जगहों पर विमान सेवा से जुड़े लोगों की विशेष उपलब्धि पर उनका स्वागत इसी ढंग से किया जाता है. लेकिन रोहित शर्मा की टीम का स्वागत विमानन सेवा से इतर जिस तरह से  किया गया, ऐसा स्वागत आज तक भारत के इतिहास में  कभी किसी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री तक के लिए नहीं किया गया है. मालूम हो कि टीम इंडिया के खिलाड़ी बारबाडोस से पहले दिल्ली और फिर उसके बाद दिल्ली से मुंबई पहुंचे जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों के स्वागत में भव्य रोडशो का आयोजन किया गया. वायरल वीडियो

वहीं लाखों की संख्या में लोग मुंबई की सड़कों पर विक्ट्री परेड के लिए उतर आए. मालूम हो कि जैसे ही विस्तारा का विशेष विमान टीम इंडिया को लेकर मुंबई एयपोर्ट पर पहुंचा, विमान पर दोनों ओर से पानी की बौछार करके टीम इंडिया के रणबाकुंरो का स्वागत किया गया. मालूम हो टीम इंडिया ने बीते 29 जून 2024 को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. लेकिन तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में हुए शटडाउन के कारण रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी. वायरल वीडियो