Sunday, September 8, 2024
टेक और ऑटो

टोयोटा की इस 8-सीटर कार को लेने उमड़ी लोगों की भीड़, इसकी चकाचौंध में पीछे छूटीं ग्लैंजा, रुमियन और फॉर्च्यूनर

Toyota Innova : टोयोटा कारों की भारतीय बाजार में काफी जबरदस्त डिमांड है।खासकर इंडियन मार्केट में टोयोटा की 8-सीटर इनोवा हाईक्रॉस की डिमांड इतनी है कि बाकी सब इसके आगे कहीं टिकते हुए नहीं दिखते। मालूम हो कि कंपनी में सबसे ज्यादा बिक्री अभी बीते महीने जून 2024 में इनोवा हाईक्रॉस की ही रही है। 

मालूम हो कि मिली जानकारी के अनुसार टोयोटा कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा बीते महीने जून 2024 में 25,751 यूनिट था। इस आकड़े में भी इनोवा हाईक्रॉस की सबसे ज्यादा 9,412 यूनिट शामिल थी। वहीं, दूसरे नंबर पर अर्बन क्रूजर हायराइडर 4,275 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसके बाद ग्लैंजा की 4,118 यूनिट, टैसर की 3,184 यूनिट, फॉर्च्यूनर की 2,675 यूनिट, रुमियन की 1,566 यूनिट, हिलक्स की 236 यूनिट, कैमरी की 143 यूनिट और वेलफायर की 142 यूनिट की मात्र बिक्री हुई थी। 

See also  Innova Crysta Hycross Glanza : इस SUV ने बदल दी Toyota की किस्मत, 28 kmpl की माइलेज वाली इस SUV की बिक्री में 119 फीसदी की हुई बढ़ोतरी... 

इसमें भी सबसे खास बात यह है कि टोयोटा की टॉप-2 मोस्ट सेलिंग कारें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। मालूम हो कि भारतीय बाजारों में पिछले महीने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस इनोवा हाइक्रॉस की कुल बिक्री का आंकड़ा 9412 यूनिट था, जो 9.18 प्रतिशत की मासिक (MoM) ग्रोथ दिखाता है। वहीं अगर पिछले 6 महीने की बिक्री को देखा जाए तो बिक्री में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। मालूम हो कि पिछले 6 महीने में अप्रैल 2024 में 7,103 यूनिट के साथ सबसे कम बिक्री थी। वहीं, मार्च 9,900 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिक्री रही है।