देवी मैया के भक्तजनों के लिए आई खुशखबरी, जम्मू से सीधी हेलीकॉप्टर सेवाएं श्री माता वैष्णो देवी के लिए हुई शुरू… 

Vaishno Devi Helicopter Service 

Vaishno Devi Helicopter Service :  देवी मैया के भक्तजनों के लिए आई खुशखबरी, जम्मू से सीधी हेलीकॉप्टर सेवाएं श्री माता वैष्णो देवी के लिए हुई शुरू…  श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने ने जानकारी देते हुए बताया है कि जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी के लिए सीधी हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.  अब तीर्थयात्री वेबसाइट के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा के लिए अपनी बुकिृंग करवा सकते हैं. मालूम हो कि जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी के लिए जो सीधी हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई है वो दो प्रकार के पैकेज में अभी उपलब्ध हैं- एक पैकेज में सेम डे की वापसी है तो दूसरे पैकेज में नेक्स्ट डे की वापसी शामिल है. 

मालूम हो कि अब भक्त हेलीकॉप्टर के जरिए जम्मू से डायरेक्ट त्रिकुटा पर्वत स्थित माता के धाम महज 10 मिनट के समय में ही पहुंच जाएंगे. गौरतलब हो कि जम्मू हवाई अड्डे से सीधा माता वैष्णो देवी धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की पहली उड़ान आज मंगलवार से ही शुरू हो गई है. इस के लिए जम्मू एयरपोर्ट से दो हेलीकॉप्टर्स माता वैष्णो देवी धाम के पंछी हेलीपैड पर उतारे गए. मालूम हो कि इन दोनों हेलिकॉप्टर्स पर कुल 9 श्रद्धालु वैष्णो देवी धाम दर्शन के लिए पहुंचे. 

आज से ही शुरू हुई इस सर्विस के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग व अन्य अधिकारियों ने भक्तों का स्वागत माता की चुनरी भेंट करके किया. वहीं इस सुविधा को लेकर भक्तों में भी  काफी खुशी का माहौल है. हालांकि श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि सांझी छत की तुलना में कम ऊंचाई पर स्थित पंछी हेलीपैड पर खराब मौसम का कम असर दिखाई देगा.