Tuesday, October 22, 2024
2022-23 में बीजेपी को मिला 720 करोड़ का चंदा!
ताज़ा खबरें

2022-23 में बीजेपी को मिला 720 करोड़ का चंदा!, 850 करोड़ में कांग्रेस को सिर्फ 80 करोड़ मिले

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने डोनशन की रकम का खुलासा किया है. 2022-23 के दरमियान पार्टी को 720 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला है. यह देश के चार बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई-एम और नेशनल पीपुल्स पार्टी को मिले कुल चंदे का पांच गुना है.

यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने अपनी रिपोर्ट में दी है. देश की छठी राष्ट्रीय पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का कोई चंदा नहीं मिला है. पार्टी पिछले 17 साल से लगातार अपने डोनेशन का खुलासा करती आ रही है. रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपए से ज्यादा की रकम डोनेशन के रूप में मिलने पर उसका खुलासा करना होता है.

See also  Chandigarh rape case : फोटो एडिट करके एक और दरिंदे ने नाबालिग के साथ किया बार-बार रेप... 

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी को 7,945 डोनेशन मिले हैं जिसकी रकम 719.08 करोड़ रुपये रही. वहीं कांग्रेस पार्टी ने 894 डोनेशन में 79.92 करोड़ रुपये मिलने का ऐलान किया. बीजेपी को मिला चंदा इसी अवधि में कंग्रेस, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और सीपीआई (एम) को मिले कुल चंदे से पांच गुना ज्यादा है. एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जिसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है.

Source : Aajtak Instagram