Friday, October 18, 2024
घर से कॉलेज जाने के लिए डेली फ्लाइट से सफर करता था लड़का
Uncategorized

घर से कॉलेज जाने के लिए डेली फ्लाइट से सफर करता था लड़का, सामने आई यह वजह चकरा गए लोग

यह तो सोशल मीडिया पर आपने कई सारे वीडियो देखे होंगे ऐसे में अपने कई सारे इंस्पिरेशनल वीडियो भी देखे होंगे और आपने सुना भी होगा कि लोग पढ़ाई करने के लिए कितनी दूरी तय कर लेते हैं।पढ़ाई के लिए वह अपनी कठिनाइयां नहीं देखते हैं। एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सामने आया जो पढ़ाई करने के लिए रोज फ्लाइट पकड़ता है। कनाडा में कॉलेज जाने के लिए एक छात्र प्लेन से यात्रा करता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। छात्र ने वीडियो में कहा ऐसा करना शहर में एक बेडरूम के औसत किराए का आधा है।

See also  Snake Facts : जाने सांपों की उम्र होती है कितनी? क्या कोई सांप 500 साल तक भी रहता है जिंदा? जाने सांप से जुड़े फैक्ट्स

दरअसल केलगेरी के एक कनाडा का कला छात्र के वैंकूवर में महंगे किराए को न देने से बचने के लिए एक शख्स ने आसान तरीका खोज निकाला। वह सप्ताह में दो बार केलगेरी से वेंकूवर के लिए फ्लाइट लेता है। प्रति राउंड-ट्रिप उड़ान पर लगभग 150 डॉलर खर्च करता है, जो लगभग 1200 डॉलर प्रति माह (लगभग 1 लाख रुपये) बैठता है.

अब इस शख्स की एक चैनल से बात हुई जिसके बाद उसका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्र कहता है कि अगर वह वैंकूवर में रहता तो उसे किराए के लिए प्रति माह लगभग 2500 डाॅलर खर्च करने पड़ते हालांकि केलगेरी से वेंकूवर तक एक घंटे की उड़ान में सप्ताह में दो बार यात्रा करने पर उसे प्रति चक्कर केवल ₹150 का ही खर्च क

See also  Vivek Agnihotri On Poonam Panday : पूनम पांडे की मौत के ड्रामे पर विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज, कहां ये तो बस शुरुआत है..

रना पड़ता है। छात्र ने वीडियो में कहा ‘यह शहर में एक बेडरूम के औसत किराए का आधा है.’वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया देने लगे. जहां कुछ यूजर ने छात्र के फैसले की सराहना की, वहीं अन्य ने इसकी आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘एक घंटे का सफर उतना बुरा नहीं है. लेकिन इतनी बार हवाईअड्डे पर आना बेकार होगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मौसम के कारण कैलगरी से हर समय घरेलू उड़ानें रद्द हो जाती हैं.’