Uncategorized

अयोध्या के लिए हर हफ्ते ट्रेन फ्री में होगा आना-जाना और खाना

छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलने वाली है. मार्च महीने से यह ट्रेन हर हफ्ते चलेगी. छत्तीसगढ़ सरकार ओर से चलाई जा रही 15 से 20 कोच वाली इस ट्रेन में दुर्ग, रायपुर और विलासपुर से सवारियां चढ़ेगी. इस ट्रेन के यात्रियों को ना तो कोई टिकट खरीदना होगा और ना ही यात्रा के दौरान उन्हें खाने पीने में कोई खर्च करना होगा. राज्य के सभी डीएम अपने जिले के यात्रियों की लिस्ट तैयार करेंगे. इसके बाद उन्हें इस ट्रेन में यात्रा कराने के लिए शिड्यूल बनाया जाएगा.

Source : tv9bharatvarsh instagranram

इस ट्रेन के संचालन में आने वाला पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. इसके लिए सहमति बन गई है. यह ट्रेन रायपुर से दोपहर में रवाना होगी और अगले दिन सुबह अयोध्या पहुंचेगी. दिन भर दर्शन पूजन के बाद उसी दिन शाम को इस ट्रेन की वापसी होगी. छत्तीसगढ़ सरकार इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी के साथ करार कर रही है. इस करार के तहत सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी.

See also  Ramayana Episode : केवल एक ही नहीं और भी कई सारे वर्जन बन चुके हैं रामायण के, एक को डायरेक्ट किया जापानी डायरेक्टर ने तो दूसरे में थे जूनियर एनटीआर