Business Idea : जाने इस फल की खेती के बारे में, 5 साल तक मिलता है मुनाफा और लागत है बेहद कम

केला भारत का सबसे प्राचीन स्वादिष्ट पौष्टिक और लोकप्रिय फल है. यह देश के हर गांव और शहर में पाया जाता है. ऐसा कहा जाता है की केले की खेती में लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है. इसी वजह से कई लोग केले की खेती कर रहे हैं.भारत एक कृषि प्रधान देश है.

आज भी लगभग 58 प्रतिशत आबादी की जीविका का स्रोत कृषि है. अगर आप खेती के जरिए अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसा आईडिया बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको बाजार में भटकने की भी जरूरत नहीं है.

See also  लड़कों ने स्टार्ट किया गजब का धंधा, घर पर भूत होने का दिया सर्टिफिकेट, आत्माओं के दम पर कमाए पैसे

हम बात कर रहे हैं केले की खेती के बारे में केला एक नगदी फसल है. आपको बता दे की एक बार केले के पौधे को लगाने से 5 साल तक फल मिलता है. इसमें किसानों को तुरंत पैसा भी मिल जाता है. आज कल हर कोई इससे अच्छी कमाई कर रहा है. यही वजह है कि इन दिनों बहुत से किसान केले की खेती कर रहे हैं. किसान अब गेहूं, मक्का की पारंपरिक खेती को छोड़कर नकदी फसल की ओर रूख कर रहे हैं.

केले की खेती के लिए गर्म और सम जलवायु को अच्छा माना जाता है. अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में केले की खेती बहुत होती है.जीवांश युक्त दोमट और मटियार दोमट भूमि केले की खेती के लिए बेहतर मानी जानी है. केले की फसल के लिए भूमि का PH मान 6-7.5 तक उपयुक्त मानी जाती है.

एक बीघे खेल की खेती करने में करीब 50000 रुपए की लागत आती है इसमें ₹200000 तक के आसानी से बचत हो जाती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाकी फसलों के मुकाबले किले में जोखिम भी काम होता है. केले की फसल उगाने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल किया जाता है.

किसानों को गोबर की खाद का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी जाती है. केले की कटाई के बाद जो कचरा बचता है. उसे खेत के बाहर नहीं फेंकना चाहिए इस खेत में ही पड़े रहने देना चाहिए यह भी खाद के रूप में काम आती है

See also  Business Idea : जानिए कैसे कर सकते हैं बांस की खेती, 50% तक मिल रही है सब्सिडी, कमाई होगी मोटी रकम

इसकी देखरेख के लिए निराई गुड़ाई बेहद जरूरी है. पौधों को हवा एवं धूप आदि अच्छी तरह से निराई गुड़ाई करने पर मिलता रहता है, जिससे फसल अच्छी तरह से लगती है और फल अच्छे आते है.

सिंघापुरी के रोबेस्टा नस्ल के केले को खेती के लिए बेहतर माना जाता है. इससे उपज अधिक होती है.बसराई, ड्वार्फ ,हरी छाल,सालभोग,अल्पान तथा पुवन इत्यादि प्रजातियाँ भी केले के अच्छे नस्ल माने जाते हैं. आपको बता दें कि केले में शर्करा एवं खनिज लवण जैसे कैल्सियम तथा फास्फोरस प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.