बड़ी खबर : चंद्रबाबू के साथ रेवंत रेड्डी की गलबहियां… यह फोटो देख बीजेपी के सीने पर लोट जाएगा सांप!
Chandrababu-Revanth Patchup Story : बीते शनिवार की शाम को हैदराबाद के बेगमपेट में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर निश्चित रूप से बीजेपी खेमे में हलचल मच गई होगी. मालूम हो कि हैदराबाद के बेगमपेट के ज्योतिराव फुले प्रजा भवन में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने एक दूसरे के साथ बड़ी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की है. मालूम हो कि तेलंगाना के सीएम रेड्डी के साथ डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क और वरिष्ठ मंत्री डी श्रीधर बाबू और पोन्नम प्रभाकर भी मौजूद थे. वायरल वीडियो
वहीं, दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू के साथ मंत्री दुर्गेश, सत्य कुमार यादव और बी सी जनार्दन मुलाकात के दौरान उपस्थित थे. मालूम हो कि दोनों मुख्यमंत्रीयों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ एक दूसरे के गले मिलकर दोनों राज्यों के बीच जारी संघर्ष के मुद्दे पर बातचीत के सबसे मुश्किल दौर को शुरू किया है. मालूम हो कि तकरीबन एक दशक बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच इतनी नजदीकी और सद्भावना के माहौल को देखा गया. वायरल वीडियो
हालांकि, इस सौहार्दपूर्ण माहौल को देखकर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के अंदर जरूर कहीं न कहीं कुछ दरक तो गया ही होगा, मालूम हो कि एक दशक की तल्खी के बाद कांग्रेस के सीएम के साथ टीडीपी प्रमुख की इस नजदीकी का इल्म भी बीजेपी को नहीं रहा होगा. हालांकि, ये अलग बात है कि दोनों ही नेताओं के मिलने की वजह कुछ अलग थी और दोनों ही नेता की ये मुलाकात स्थानीय और प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है. वायरल वीडियो
गौरतलब हो कि रेवंत और नायडू के बीच संबंध वैसे तो काफी पुराने हैं. कई वर्षों तक रेवंत टीडीपी के साथ रहे और कोडंगल से टीडीपी पार्टी के टिकट पर दो बार लगातर 2009 और 2014 में चुनकर भी आए हैं. हालांकि साल 2017 के अक्टूबर में टीडीपी से इस्तीफा देकर रेवंत कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन उसके पहले तक रेवंत रेड्डी को चंद्रबाबू नायडू के करीबीयों में ही गिना जाता था. अब जाहिर सी बात है ऐसे में बीजेपी खेमे में हलचल मचना लाजिमी सा है. वायरल वीडियो