Tuesday, November 19, 2024
Air Hostage Gold Summgle
क्राइम

Air Hostage Gold Summgle : ऐसा घिनौना काम इस एयर होस्टेस ने किया, अब लोग कर रहे हैं थू-थू… 

किसी एयर होस्टेस के बारे में लोग पहली बार ऐसा कुछ सुन रहे हैं क्योंकि आज से किसी एयर होस्टेस ने कुछ ऐसा नहीं किया। मालूम हो कि एयर होस्टेस जिस काम को करते हुए पाई गई है वो काम न केवल नियम के विरुद्ध है बल्कि अपने आप काफी घिनौना भी है। एयर होस्टेस की के द्वारा किए गए इस घिनौने हरकत का खुलासा खुद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक कार्रवाई के दौरान किया है। मालूम हो कि जब एयरहोस्टेस की इस हरकत का खुलासा हुआ है उसके बाद से ही हर कोई हैरान है। 

मालूम हो कि मामला कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। जहां डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी है कि मस्कट से कन्नूर आ रही है एक फ्लाइट से सोने की तस्करी की जा रही है। साथ ही, डीआरआई को यह भी खुफिया जानकारी मिली थी कि इसमें फ्लाइट के एक केबिन क्रू के सदस्य शामिल है। इस खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई ने पूरे कन्नूर हवाई अड्डे पर अपना जाल बिछा दिया। 

See also  Chicken piece in PCS Thali : गए थे खाने कढ़ाई पनीर PCS अधिकारी, मिला ग्रेवी में चिकन का हड्डी, होटल हुआ सील…

फिर जैसे ही यह फ्लाइट कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरी, डीआरआई की टीम ने न केवल सभी क्रू मेंबर्स को जांच के लिए रोका बल्कि सभी यात्रियों की तलाश भी लेनी शुरू कर दी इसी तलाशी के दौरान केबिन क्रू की शारीरिक जांच में डोर फ्रेम मेटल स्पीच (डीएमडी) से जांच के दौरान एक एयर होस्टेस की कमर के नीचे संदिग्ध चीज होने के संकेत मिले। फिर पूछताछ के दौरान उक्त एयर होस्टेस ने कबूल किया कि उसने अपने मलाशय में सोना छिपा रखा है।