Friday, November 15, 2024
kolkata rape case new news
ताज़ा खबरें

Purba Bardhaman Police: ‘बर्धमान विश्वविद्यालय की छात्रा अंकिता बाउरी के रेप एंड मर्डर की खबर गलत’, पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा- फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Purba Bardhaman Police: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच, अंकिता बाउरी नाम की एक अन्य लड़की से बलात्कार और हत्या की घटना का नया दावा सामने आया है. यह अफवाह फैली कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान विश्वविद्यालय की छात्रा अंकिता बाउरी डा. मौमिता के लिए न्याय मांगने के लिए मार्च में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. गुंडों ने उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया ताकि कोई पहचान न सके.

See also  बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 : बीएसईबी जल्द ही परिणाम जारी करने के लिए तैयार है, यहां बताया गया है कि कैसे जांचें

हालांकि, पुरबा बर्धमान पुलिस ने इस खबर का खंडन कर दिया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि बर्धमान में अंकिता बाउरी नाम की लड़की के साथ बलात्कार और हत्या जैसी कोई घटना नहीं हुई है.

‘बर्धमान विश्वविद्यालय की छात्रा अंकिता बाउरी के रेप एंड मर्डर की खबर’

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा- फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

See also  Sanjay Roy New Story : कोलकाता रेप केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने जेल के गार्ड को सुनाई नई कहानी, कहा उसे फंसाया... 


”कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि 14 अगस्त को अंकिता बाउरी नाम की लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, जब वह आरजी कार घटना से संबंधित मार्च में भाग लेने के बाद घर लौट रही थी. सच तो यह है कि यहां ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुरबा बर्धमान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.”

See also  Bahraich Encounter : योगी संदेश' साफ.. 'गुनाह' नहीं माफ़- बहराइच हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर

Source : latestly