Uncategorized

Ayodhya Ke Ram : अयोध्या में राम ने कितने साल किया था शासन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में लगातार श्रद्धालु पहुंचे.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के आधिकारिक तौर पर खुलने के पहले ही दिन मंगलवार को पांच लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं.

इस बीच हम आपको जानकारी देंगे कि अयोध्या में राम ने कितने साल तक राज किया. भगवान राम के इस शासन काल को रामराज कहा जाता है.

भगवान राम के शासन काल की बात करें तो इसको लेकर कुछ शोध भी हुए लेकिन वाल्मीकि द्वारा लिखी गई रामायण में श्रीराम के शासन काल का उल्लेख मिलता है.

See also  सांप कब करते हैं इंसानों का पीछा? देखते ही कर देते हैं हमला, नहीं होता बचने का कोई उपाय, जानें फैक्‍ट

वाल्मीकि जी की रामायण में राम राज्य 11000 वर्षों तक चला. इस काल को रामराज्य के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि ऐसा काल दोबारा आना संभव नहीं है. वह केवल भगवान राम के राज में ही हो सकता था.

वाल्मीकि रामायण के अनुसार, शोधकर्ता भगवान राम का जन्म लगभग 5114 ईसा पूर्व मे हुआ था.

रामायण के अनुसार, लगभग 27 वर्ष की आयु में भगवान राम ने चौदह वर्ष का वनवास शुरू किया.

रावण के साथ युद्ध के समय उनकी आयु लगभग 38 से 40 के बीच मानी जाती है.

माना जाता है कि लगभग 41 वर्ष की आयु में राम जी अयोध्या लौटे और 11000 वर्षों तक जीवित रहकर राज्य किया.