आखिर कैसे बंटेगी 125 करोड़ की प्राइज़ मनी भारतीय टीम में, कितना कटेगा टैक्स में पैसा… 

Indian Team Prize Money

Indian Team Prize Money : 29 जून 2024, शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीता था. मालूम हो कि BCCI ने टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी देने की घोषणा की है. प्राइज़ मनी मालूम हो कि पूरी टीम को दी गई है, जिसमें टीम के खिलाड़ी, स्पोर्ट स्टाफ और रिजर्व प्लेयर्स भी शामिल हैं. अब ऐसे में हर किसी के जेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी भारतीय खिलाड़ियों के बीच कैसे बांटी जाएगी. वायरल वीडियो

साथ ही इसमें से कितना पैसा टेक्स के रूप में काटा जाएगा. मालूम हो कि बीसीसीआई के अलावा आईसीसी ने भी भारतीय टीम को करीब 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी है. मालूम हो कि एक रिपोर्ट में बताया गया है कि खिलाड़ियों को दो तरह से पैसे दिए जाते हैं. एक जिसमें की खिलाड़ियों को पैसे उनकी फीस के साथ प्रोफेशनल फीस के रूप में दिए जाते हैं, उस स्थिति में रकम पर 0 प्रतिशत का टीडीएस काटा जाता है. वायरल वीडियो

वहीं दूसरा जिसमें खिलाड़ियों को पैसे प्राइज मनी के रूप में दी जाती है तब उस पर 3 प्रतिशत का टीडीएस काटा जाएगा. मालूम हो कि टीम के 15 सदस्यों, 4 रिजर्व खिलाड़ियों और टीम के सपोर्ट स्टाफ के करीब 15 सदस्यों में 125 करोड़ की पुरस्कार राशि को बांटा जाएगा. ऐसे में टीम के 15 मुख्य खिलाड़ियों को तकरीबन 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे. साथ ही  1-1 करोड़ रुपये की राशि सपोर्ट स्टाफ और बाकी चार रिजर्व खिलाड़ियों को दी जाएगी. वायरल वीडियो