Sunday, September 8, 2024
Uncategorized

Money Rules Changing from February 2024 : NPS से फास्टैग तक, फरवरी में बदल जाएंगे यह पांच नियम, आपकी जेब से है इनका सीधा संबंध

बस कुछ ही दिन बचे हैं फरवरी महीना आने में। साल का नया महीना अपने साथ कुछ बदलाव लेकर भी आएगा। फरवरी 2024 में वित्तीय कार्यों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है इन बदलाव का सीधा संबंध आपकी जेब पर पड़ेगा।

अगले महीने होने वाले इन बदलाव की खबर होना आपके लिए बहुत जरूरी है। अगले महीने से NPS से लेकर एसबीआई स्पेशल होम लोन कैंपेन, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम जैसे कई बदलाव होने जा रहे हैं, हम आपको उन्ही नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फरवरी महीने की 1 तारीख से ही लागू हो जाएंगे।

See also  दुनिया का इकलौता देश, जहां नहीं हैं एक भी सांप, मिला है स्नेकलेस देश का दर्जा, जानिए सबकुछ

.एनएचएआई ने फास्टैग के नियमों में बदलाव करते हुए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है। पर्याप्त केवाईसी नहीं कराए जाने पर 1 फरवरी से बैंक फास्टैग को डीएक्टिवेट एवं ब्लैक लिस्ट करने वाले हैं। इस तरह जिन गाड़ियों के फास्ट्रैग पर केवाईसी पूरा नहीं होगा उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा। 31 जनवरी केवाईसी पूरी करने की अंतिम तारीख है।

. 1 फरवरी से IMPS के भी नियमों में बदलाव किया जा रहा है। IMPS वह सेवा है जिसके माध्यम से एक बैंक दूसरे बैंक को कुछ मिनट में पैसे भेज सकता है। 1 फरवरी से कोई व्यक्ति बिना किसी बेनेफिशरी का नाम जोड़े हुए भी ₹5 लाख तक का फंड ट्रांसफर कर सकेगा। इसके लिए एनपीसीआई ने 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया था।

See also  Sasur Bahu Affair : 70 साल के ससुर का अपनी ही 26 साल की बहू पर आया दिल और फिर किया यह काम
Money Rules Changing from February 2024
NPS से फास्टैग तक, फरवरी में बदल जाएंगे यह पांच नियम

. 1 फरवरी से आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक SGB 2023-2024 सीरीज IV लेकर आ रहा है। आप 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर पाएंगे।

. भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए होम लोन कैंपेन चला रहा है। इसके तहत ग्राहकों को होम लोन पर 65 आधार अंकों की स्पेशल छूट मिल रही है। प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट का लाभ मिल रहा है। यह कैंपेन 31 जनवरी को खत्म हो जाएगी। इसका मतलब है कि होम लोन लेने पर 1 फरवरी से आपको ज्यादा ब्याज देना होगा।