ताज़ा खबरें

5 लाख बार ‘सीताराम’ लिखने पर ही इस बैंक में खुलता है अकाउंट

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यह शहर पूरी दुनिया के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भगवान राम की भूमि में एक ऐसा अनोखा बैंक है, जहां किसी शख्स को अकाउंट खोलने के लिए पांच लाख बार ‘सीताराम’ लिखना होता है.

अयोध्या स्थित इस बैंक को “अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम बैंक” नाम दिया गया है. यहां रुपए-पैसे मायने नहीं रखता है, बल्कि भक्तों की भावना ही अहम हैं. बैंक भक्तों को निःशुल्क पुस्तिकाएं और लाल पेन प्रदान करता है और प्रत्येक खाते का हिसाब रखता है. बैंक में खाता खुलवाने के लिए कम से कम 5 लाख बार ‘सीताराम’ लिखना पड़ता है और फिर पासबुक जारी की जाती है

See also  Ram Mandir : 11 दिनों में दर्शन को पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु, रामलला हर दिन तोड़ रहे रिकॉर्ड, दान में मिले इतने करोड़