Thursday, November 21, 2024
विराट, रोहित भी खेलेंगे घरेलू क्रिकेट? बदलेंगे नियम ? BCCI के इस नियम के बाद होगा बड़ा बदलाव
ताज़ा खबरें

विराट, रोहित भी खेलेंगे घरेलू क्रिकेट? बदलेंगे नियम ? BCCI के इस नियम के बाद होगा बड़ा बदलाव

भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले ख‍िलाड़‍ियों को अब रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही होगा. अब इसके लिए कोई भी बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसका मतलब यह हुआ कि कोई विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा अब घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे.

BCCI सचिव जय शाह ने बुधवार को राजकोट टेस्ट मेच से पहले इस बात का ऐलान किया. जय शाह ने कहा कि भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में अनिवार्य रूप से रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा.

बीसीसीआई इसके लिए कोई बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा.  सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम बदलने के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए शाह ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी टीम मैनजेमेंट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने से इनकार करता है तो चीफ सेलेक्टर्स का चेयरमैन को खुद ही फैसला लेने की छूट दी जाएगी. 

See also  Rohit Sharma Statement : तीसरा टेस्ट जीतने के बाद जानिए क्या कहा रोहित शर्मा ने बोले, उन्होंने हमें काफी प्रेशर में रखा

Source : Aajtak Instagram