Sunday, September 8, 2024
मनोरंजन

Sunil Lahiri News : जानिए रामायण के लक्ष्मण ने कैसे बयां किया अपना दर्द कहा काश कोई लक्ष्मण का नाम भी पुकारता…’

अयोध्या में जब से राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है तब से पूरा देश राम की भक्ति में डूब गया है। 22 जनवरी को हुए अयोध्या में रामलला के स्वागत के कार्यक्रम में पूरे देश से बड़े-बड़े लोग और प्रतिष्ठित व्यक्ति इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में रामानंद सागर की रामायण से फेमस हुए सुनील लहरी यानी कि लक्ष्मण भी इस राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे। उन्हें इस कार्यक्रम के लिए न्योता मिला था.

टीवी धारावाहिक रामायण के कलाकार आज भी लोगों के बीच काफी प्रचलित है. एक ऐसा समय भी था जब इस धारावाहिक में नजर आए राम सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को तो दर्शन सच में भगवान राम और सीता मानने लगे थे।आज भी कई घरों में लोग उनकी पूजा करते हैं। लोगों ने सीताराम के रूप में इन्हीं की तस्वीर लगा रखी है। 80 के दशक में इस धारावाहिक में सुनील लहरी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी हर तरफ यह चर्चा हो रही थी . कोरोनाकाल में जब दोबारा इस धारावाहिक को टेलीकास्ट किया गया तो फिर दर्शकों को राम-सीता याद आ गए. पिछले दिनों भी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले इन कलाकारों की खूब चर्चा रही.

See also  Vikrant Massey Statement : विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड में कुछ लोगों को बताया घटिया, इंडस्ट्री पर साधा निशाना

लेकिन रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी को लगता है कि उन्हें वह प्रसिद्ध नहीं मिली जो इस धारावाहिक से राम और सीता यानी कि अरुण गोविल दीपिका चिखलिया को मिली सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान खोने का दर्द बयां किया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि काश जैसे राम के नाम का रामफल और सीता के नाम का सीताफल है वैसे ही लक्ष्मण के नाम का भी कोई फल होता

सुनील लहरी ने पोस्ट में लिखा- ‘सीता मां के नाम पर सीताफलवैसे ही राम जी के नाम पर रामफल काश कोई फल होता जिसको लक्ष्मण फल कह पाते… और वैसे भी इस समय पूरा भारत राममय है.’

See also  VIDEO: सलमान खान और महेंद्र सिंह धोनी खड़े थे एक-साथ, फिर हुई रणवीर सिंह की एंट्री और...

इस वीडियो में सुनील लहरी ने रामफल के फायदे भी गिनाए हैं. वह कहते हैं- इसमें विटामिन सी और डी होता है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से ये फल खाने की भी गुजारिश की है.
सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर अपने विचार भी व्यक्त करते हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर लक्ष्मण को ना याद किए जाने का दर्द भी जाहिर किया। सुनील लहरी अक्सर ही सोशल मीडिया पर खुद से जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं। उनके मजेदार अंदाज को फैंस भी खूब पसंद करते हैं लेकिन उन्होंने इस बार फनी अंदाज में सही लक्ष्मण की पहचान खो जाने का दर्द सभी के सामने बया किया।