पांड्या के जबड़ो से छीन ले गए सूर्यकुमार यादव कप्तानी, साथ ही गई उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी पंड्या के हाथों से…. 

Suryakumar Yadav Captain

Suryakumar Yadav Captain : पांड्या के जबड़ो से छीन ले गए सूर्यकुमार यादव कप्तानी, साथ ही गई उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी पंड्या के हाथों से….  टी20 से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया को एक भरोसेमंद कप्तान की तलाश थी. इसी तलाश में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान बनाकर टेस्ट किया था. लेकिन चर्चाओं का बाज़ार गर्म था कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से नियमित कप्तान की जिम्मेदारी टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को दे दी जाएगी.

लेकिन हार्दिक पंड्या को झटका देते हुए ये बाजी सूर्यकुमार यादव ने मार ली है. वैसे तो इसमे कोई दो राय नहीं है कि सूर्या अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन ये भी उतना ही सच है कि कप्तानी के मामले में सूर्या नौसिखिए ही हैं. वहीं ओवरऑल टीम की बात की जाए तो हार्दिक, सूर्या से सीनियर हैं. लेकिन फिर भी श्रीलंका दौरे में खाली हाथ ही रह गए हैं. 

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम की घोषणा करते हुए सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बना दिया है. मालूम हो कि टीम इंडिया में ये अहम बदलाव गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही देखने को मिल रहे हैं. 

टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी पांड्या कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके साथ ही पंड्या को कप्तानी का भी अच्छा-खासा अनुभव है. लेकिन फिर भी अफसोस की बात है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पंड्या खाली हाथ ही रह गए हैं.