Sunday, September 8, 2024
ताज़ा खबरें

PM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री के काशी दौरे का आज दूसरा दिन,13,000 करोड़ रुपए से अधिक की 36 परियोजनाओं का देंगे सौगात, करेंगे दो जनसभा

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यानी आज काशीवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। आज अपने 6 घंटे के प्रवास के दौरान नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान किसानो की मौजूदगी में pm नरेंद्र मोदी 13,000 करोड रुपए से अधिक की 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के cm योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे।

PM Modi in Varanasi
प्रधानमंत्री के काशी दौरे का आज दूसरा दिन,13,000 करोड़ रुपए से अधिक की 36 परियोजनाओं का देंगे सौगात, करेंगे दो जनसभा

आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, उसमें अमूल की बनास डेरी प्रमुख हैं। बनास डेरी प्लांट उद्घाटन के बाद pm नरेंद्र मोदी कारखियाव में जनसभा करेंगे। इस जनसभा में पूर्वांचल के एक लाख से ज्यादा किसान शामिल होंगे। किसानों की मौजूदगी में 13,000 करोड रुपए से अधिक की 36 परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

See also  Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh : कोई कसर रहती है? आज मैं किस मुंह से इनकार करूं…

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनास डेरी का भ्रमण करेंगे। पूर्वांचल के गीर गाय पालको से भी बात करेंगे। वाराणसी का मूल बनास डेरी प्लांट 622 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है। प्लांट से रोज 8 लाख लीटर प्रोसेसिंग कि क्षमता है। इस प्लांट से क्रिकेट 3100 लोगों को रोजगार मिल रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को pm नरेंद्र मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान नरेंद्र मोदी 5-5 प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे। नरेंद्र मोदी विश्वविद्यालय से गोवर्धन रविदास मंदिर पहुंचेंगे। वहां वह रविदास जी की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।